छोटा होना यकीनन काफ़ी अच्छा अनुभव था । और शायद यह अनुभव सभी का अच्छा होगा । ऐसा नहीं है की मै ऐसा बोल रहा हूँ तो मैं काफ़ी उम्रदराज व्यक्ति हूँ ,वैसे बड़ा होना बुरा नहीं है ये और भी अच्छा है और काफ़ी यादों भरा है यहाँ आप बहुत जल्दी यादें बना लेते हैं जो शायद बचपन में उतनी जल्दी नहीं बना पाते थे ।

कभी-कभी ऐसा लगता है कि वही सही था जहाँ हम छोटी से छोटी ख़ुशियाँ भी काफ़ी खुल के महसूस कर लिया करते थे । अब तो हाल यह है कि कुछ बड़ा बहुत बड़ा होगा तब ही मै खुश होऊँगा । वैसे दिखावे की मुस्कुराहट सजा रखी है चेहरे पर मैंने ।

अब जैसे-जैसे मै बड़ा और थोड़ा दुनिया से घुल-मिल रहा हूँ, मै हम और आप में जीने लगा हूँ । हम और आप के इस नऐ सम्बंध में ,मै अब धीरे-धीरे ख़ुद को खो रहा हूँ। पहिले ठीक था मै मुझमे कई देर रह लेता था। ख़ुद को ख़ुद में महसूस कर लेता था । पर अब नही कर पता और अब मुझे ख़ुद के साथ रहना पसंद भी नहीं।

अब कहीं ना कहीं मै हालात और चीजों के बारे मे काफ़ी गहराई से सोचने लगा हूँ । और लोगों को भी और कहीं ना कहीं इन सब में रहना और व्यर्थ की चीजों को सोचा ये एक आदत बन गयी है।पता नहीं कब से लेकिन ये जो होना नहीं चाहिए पर ये मेरी बड़ी सी ज़िंदगी का एक छोटा या शायद बड़ा हिसा बन गया है

सभी के लिए समय रहता है सभी के पास लेकिन ख़ुद के लिए भी समय निकालना बहुत ज़रूरी है अगर आप भी कुछ इस तरह जी रहे हैं और खुश हैं तो मुझे यह कहके बुरा लगेगा कि आप ज़रा देर ऐसे खुश नहीं रह सकते हाँ वो अलग बात है कि दिखावा ज़रूर कर सकते हैं ।

जब तक आप खुद के साथ खुश नहीं रह सकते या आप की ख़ुशियाँ किसी पर निधारित है तो यक़ीन मानिये एक दिन जब वो अपनी ख़ुशी को चुनेगा या ख़ुशी की परिभाषा बादलेगा जिसमें आप नहीं होगे तब आप बहुत दुःखी होगे और ये एक ऐसा दुःख होगा आप के जीवन का जो आप ज्यादा किसी से कह नहीं पाऐंगे।

इसलिए आप को आप की ख़ुशियाँ सबसे पहिले ख़ुद में तलाशनी होगी और जब आप ऐसा कर लेंगे तब आप यह महसूस करेंगे कि असली ख़ुशी तो ख़ुद में ही है और ये ऐसा सम्बंध है जो कभी अभी टूटेगा नहीं ।
ख़ुद को जानिये दूसरों को जानने से पहले ।


Authored By

Shivakant Dubey

Shivakant Dubey

When human beings experience trauma or severe stressors it is not uncommon for their lives to unravel. If u are facing this then u are in the right place. Meet Mr. Shivakant, his great passion is bringing healing to people who have been through a trauma or stressful n doubtful experience and to help them find healthy perceptions of them selves. How to take right decisions , how to control your mind and much more..

17 Responses

  1. बहुत सुंदर लेख है ….
    यकीनन अपने आप में जीना एक अलग अनुभव देता है लेकिन एकाकी जीवन ताउम्र तो नहीं गुजारा जा सकता इस जीवन के सुख-दुख बांटने के लिए कोई तो होना चाहिए जिससे हम अपने दिल की बात कह सकें और किसी का दर्द समझ सके😊

    1. धन्यवाद 🙏 हमारे लेख को पढ़ने के लिए और सदा प्रोत्साहित करने के लिए 😊😊

  2. Every one have to understand it that our happiness is inside us but in this busy life no one can get time to feel I Think by this motivational story people can understand that how it is important to feel ourself😍😍

  3. Yep you are right,khushiyan khud me hi tlashni chahiye .. aur aaj ke samay me to shayad ye sabse jada jruri hai jha har minute logo ki priority change hoti hain …😊

    1. Exactly…agr hm khudh se khush nii rheinge to dusre ko kya khushi deinge …itni busy shcedule m apne liye tym niklna itna b difficult nii h …wo hm pr depend krta h ..waise b aajkl loog apni priority itni jldi change kr lete h jitni jldi girgit b apna colour change nii kr pati …ek seconds m logo k behaviour m changes aah jate h …jha apna mtlb nikl liya uske bdd m kaun aur tum wla stranger bn jate h

  4. Yes I also feel in today’s world every one is busy n not having time to think about our inner happiness which is the most important thing in us this story reveal its n very motivational

  5. Exactly, everyone busy in their life and not having time to think our self happiness ,that is every motivational story about think yourself.

  6. In my opinion….nobody is worth stressing over. Move on, It’s ok to leave people behind. Go find yourself the world is yours… 🥰

  7. Wonderful ……..
    Log dusro ko khush karne ke chakkar me khud ko khush karna bhul jaate h ..
    Kuch waqt apne liye bhi chahiye……👍👍👍👍👍👍👍👍👍

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

OR

CREATE AN ACCOUNT FOR FREE

Reset Your Password

Contact Us

Thank you forRegistering!
Please check your Email and click on the verification link we sent you.